Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2015

Change Yourself

खुद को बदलें (To read this article in English please Click Here) एक इंसान को अपना नाम बहुत प्यारा होता है इसलिए लोगों का नाम याद रखना सीखें. कभी भी दूसरों के सुख दुख में साथ देने का मौका ना गवाएं. मित्रों की ताकत बनें ताकि वह आपसे आकर्षित हो. स्वयं में रुचि पूर्ण गुण उत्पन्न करें ताकि लोग आपके साथ रहना और काम करना पसंद करें. "ज्ञान ताकत होती है" अपने कार्य में निपुण बने. सही नजरिया उत्पन्न करें क्योंकि आपके कार्य की सफलता आपके नजरिए पर निर्भर करती है. जो चीज आपको नकारात्मकता की ओर ले जाए उसे सकारात्मकता की ओर ले जाने का प्रयास करें. अपनी कल्पना में खुद को सफलता प्राप्त करते हुए देखें. तनावपूर्ण स्थितियों से खुद को बचाएं क्योंकि तनावपूर्ण स्थितियों में मनुष्य ठीक से नहीं सोच पाता. लोगों की पसंद करने का प्रयास करें. जब तक कि आप सच में ऐसा ना करने लग जाए.

समस्या में ही हल होता है (SHAKE OFF YOUR PROBLEMS)

समस्या में ही हल होता है (To read this article in English please Click Here) एक बार एक आदमी का गधा एक गहरे गड्ढे में गिर गया. अनेक कोशिशों के बाद भी वह उस गधे को निकाल नहीं पाया इसलिए उसने उस गधे को जिंदा ही दफन करने का विचार किया. बहुत दुख के साथ उसने गधे के ऊपर मिट्टी डाली. गधे को मिट्टी का भार महसूस होने पर उसने अपने ऊपर से मिट्टी झाड दी और उस पर चढ़ गया. आदमी ने और मिट्टी डाली तो गधा फिर मिटटी आधार पर उस पर चढ़ गया. आदमी जितनी मिट्टी के डालता गधा उसे झाड़ पर उतना ही ऊपर आ जाता. दोपहर होने तक वह गधा बाहर निकल कर घास के मैदान में घास चढ़ने लगा. यदि हम अपने जीवन की समस्याओं को झाड़ कर उस पर चढ़ जाएं तो हमें भी हरे घास के मैदान दिखने लगेंगे.  हमें भी समस्याओं में ही उसका हल मिल जाएगा.